ब्रोकरेज हाउस का इन 5 शेयरों पर बढ़ा भरोसा, 43% तक रिटर्न की उम्मीद
बैंक रीकैपटाइजेशन और मेगा हाईवे प्लान को मंजूरी मिलने के बाद से शेयर मार्केट नया रिकॉर्ड बना चुका है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही आल टाइम हाई पर पहुंच चुके हैं। मार्केट हाई वैल्युएशन पर है, एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि गुजरात इलेक्शन तक अनिश्चितता का असर मार्केट पर दिखेगा। वहीं, ग्लोबल लेवल पर भी कुछ ऐसे फैक्टर हैं जिससे मार्केट में शार्ट टर्म के लिए एक और करेक्शन आ सकता है। एक्सपर्ट्स निवेशकों को भी स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में हम आपको ब्रोकरेज हाउस की पसंद के 5 ऐसे स्टॉक बता रहे हैं, जिनमें आगे 26 फीसदी तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
क्यों है इन्वेस्टर्स के लिए फायदेमंद
आम निवेशकों के लिए अच्छे स्टॉक चुनने का कारगर तरीका है। कई ब्रोकरेज हाउस की पॉजिटिव रिपोर्ट की वजह से स्टॉक. के लिए सेंटीमेंट्स काफी बेहतर हो जाते हैं। ऐसे में अक्सर रिपोर्ट्स आने के साथ ही स्टॉक में मूवमेंट देखने को मिलने लगती है। वहीं कई ब्रोकरेज हाउस की रिसर्च की वजह से कंपनी का मजबूत रीव्यू हो जाता है। फिलहाल 5 स्टॉक्स ऐसे हैं जिन पर एक से ज्यादा ब्रोकरेज हाउस ने भरोसा जताया है।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस
टारगेट: 1750 24
फीसदी रिटर्न की उम्मीद
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के लोनबुक में लगातार सुधार हो रहा है। दूसरी तिमाही में लोनबुक में 51 फीसदी ग्रोथ है, जिसमें होमलोन में 4 फीसदी ग्रोथ रही है। कंपनी की एसेट क्वालिटी स्टेबल है। रिटेल डिस्बर्समेंट हेल्छी बना हुआस है। पिछले एक साल में कंपनी ने देशभर में 24 नए ब्रांच खोले हैं। कंपनी का मुनाफा बढ़ा है, दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 फीसदी बढ़ा है। आने वाले दिनों में कंपनी में और ग्रोथ की उम्मीद है। फिलहाल ब्रोकरेज हाउस जे एम फाइनेंशियल ने शेयर में 1680 का लक्ष्य तय किया है, वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 1750 रुपए का लक्ष्य तय किया है।.
HDFC
बैंक
टारगेट: 2136
18
फीसदी रिटर्न की उम्मीद.
एचडीएफसी बैंक के लोन ग्रोथ में लगातार मजबूती दिख रही है। दूसरी तिमाही में लोनग्रोथ 22 फीसदी रही, वहीं रिटेल लोनग्रोथ 29 फीसदी रही है। ऑपरेटिंग परफॉर्मेस मजबूत हुआ है। दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 4151 करोड़ रुपए हो गया है। एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार है। एनपीए में मामूली बढ़ोत्तरी रही है। कासा रेश्यो स्लो है, लेकिन आगे इसमें सुधार की उम्मीद है। फिलहाल ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए 2136 रुपए का भाव तय किया है।
if you want more information regarding the Market News & many other tips like Intraday Tips , MCX Normal Calls , Indore Advisory Company , Bullion Market Tips , Share Market Services , NSE & BSE Market Tips , Free MCX Market Tips , MCX Premium Tips , Bullion Energy Tips , Commodity market tip.
No comments:
Post a Comment